ब्रह्माकुमारीज़ के रेडियो मधुबन 90.4 एफएम और संस्था के मेडिकल विंग द्वारा इमोशनल हेल्थ विषय पर ऑनलाइन टॉक का आयोजन किया गया जिसमें प्रभाग के सदस्य डॉ. अल्पा शाह ने विषय पर सुंदर रूप से समझाने का प्रयास किया तो यूपी अलीगढ़ से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ दिव्या गुप्ता ने अपने जीवन के अनुभव के आधार से इमोशनल हेल्थ को स्पष्ट किया।
वहीं माउंट आबू के शांतिवन से प्रभाग के सदस्य बीके अवनीश ने अनेक उदाहरण देते हुए सदा खुशहाल रहने की बात कही तो विकास सोनी ने बताया कि कैसे उन्होंने राजयोग के बल से स्वयं को आत्महत्या के विचारों से मुक्त किया।