संस्थान के मुख्यालय शांतिवन.. जहां विश्व शांति के लिए युवा प्रोजेक्ट का उद्घाटन कार्यक्रम तेलंगाना सरकार में यातायात एवं परिवहन मंत्री पी अजय कुमार, महाराष्ट्र ज़ोन की निदेशिका बीके संतोष, युवा प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके आत्म प्रकाश, राष्ट्रीय संयोजिका बीके कृति, कोर कमीटी की सदस्या बीके गीता, कार्यकारी सदस्य बीके जीतू और बीके हरीश, बीके शिवानी समेत अन्य सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ
वर्तमान समय राजनीति को लोग गंदी नज़रों से देखते हैं, राजनीति की सफाई के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में आना चाहिए क्योंकि युवा नए जोश और उमंग के साथ जनता की सेवा में विश्वास रखते हैं ये कहना था यातायात एवं परिवहन मंत्री पी अजय कुमार का जो कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे थे इसके साथ ही उन्होंने ब्रहाकुमारीज़ संस्थान और उसकी गतिविधियों की जमकर सराहना की इस अवसर पर बीके संतोष समेत प्रभाग के अन्य सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं दी कि यह प्रोजेक्ट देशभर के युवाओं को जोड़ने का प्रयास करेगा तथा सकारात्मकता की भूमिका निभाएगा