Abu Road, Rajasthan

ब्रह्माकुमारीज संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी जी की स्मृति में संस्था के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन सभागार के प्रांगण शक्ति स्तम्भ निर्माण का कार्य तेजी से प्रारम्भ हो गया है। इसे दादी जानकी की पहली पुण्य तिथि 27 मार्च, 2021 तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। दादी जानकी की निजी सचिव रही बीके हंसा ने बताया कि दादी जी का यह शक्ति स्तम्भ उनके जीवन की त्याग, तपस्या, समर्पण और सेवा की याद दिलायेगा। साथ ही शक्ति स्तम्भ पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को ईश्वरीय शक्ति का अनुभव करायेगा।
विशेष खूबियों से सुसज्जित यह शक्ति स्तम्भ कलाकृतियों से भरपुर है। 650 वर्ग फीट में बन रहे शक्ति स्तम्भ की उंचाई 27 फीट होगी और शक्ति स्तम्भ के चारों तरफ दादी जानकी जी के संदेशों का शिलालेख भी होगा। इसे 12 कारीगरों की टीम मूर्त रुप देने में लगी हुई है।
इसके साथ ही 1 जनवरी, 2021 को दादी जानकी का 105वां जन्म दिन ध्यान साधना कर विश्व में शांति की कामना के साथ मनाया गया। उनके आवास शक्ति भवन के कमरे में राजयोग कर वैश्विक खुशहाली की कामना की गयी।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *