ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा एकमात्र सामुदायिक रेडियो केंद्र, रेडियो मधुबन 90.4 एफएम द्वारा स्थानीय समुदाय के अंदर सही पोषण के बारे में जानकारी देने हेतु एक विशेष कार्यक्रम पोषण की पोटली का शुभारंभ किया गया यह कार्यक्रम आबूरोड के बगेरी में महिला एवं बाल विकास विभाग की आशा कर्मियों और कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर सुपरवाइजर कल्पना शर्मा, रेडियो मधुबन से बीके कृष्णा और सामुदायिक कार्यक्रम संयोजक आर.जे. पवित्र की मौजूदगी में हुआ… चलिए इसकी विस्तार से जानकारी लेते है स्टेशन हेड बीके यशवंत से।
कार्यक्रम में उपस्थित सेक्टर कोऑर्डिनेटर कल्पना शर्मा ने रेडियो मधुबन के इस पहल की महिमा की इस प्रसारण के तहत एनीमिया के लक्षण और बचाव, गर्भवती महिलाओं के उचित खानपान जैसे कई मुद्दों पर जानकारी दी जाएगी, विशेषकर बच्चों के लिए उचित आहार और सही पोषण पर भी मार्गदर्शित किया जायेगा।