युवाओं के लिए संस्थान के युवा प्रभाग और रेडियो मधुबन 90.4 एफएम द्वारा ऑनलाईन नेशनल सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और ट्रेनर विक्रम सेठिया, पतंजलि युवा भारत राजस्थान के युवा अध्यक्ष नरेन्द्र आस्था, युवा प्रभाग की कोर कमेटी मेम्बर बीके गीता मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुई इस सम्मेलन का विषय ‘आत्मनिर्भर भारत के लिए युवा’ था जिसे रेडियो मधुबन के आर.जे बीके रमेश ने संचालित किया विक्रम सेठिया ने आत्मनिर्भर की परिभाषा बताने के साथ सम्मेलन का आगाज किया।