Abu Road, Rajasthan

कहते हैं संगीत भी एक प्रकार का योग है जो हमें खुश रखता है और हमारे शरीर में हार्मोनल संतुलन को भी बनाए रखता है इतना ही नहीं संगीत थेरेपी के ज़रिए मनुष्य के तनाव को कम कर कई रोगों का निदान भी किया जा सकता है इसलिए जब चाहे तब अच्छे संगीत का लाभ लोगों को मिलता रहे इसके लिए गॉडलीवुड स्टुडियो ने ईश्वरीय सेवाओं में एक नया आयाम कायम किया है परमात्मा की सहज ही याद दिलाने वाले मधुर गीतों का ऑनलाइन 24 आवर संगीत का चैनल म्यूज़िक गॉडलीवुड का शुभारंभ किया गया। इस चैनल का शुभारंभ संस्था की कार्यक्रम प्रबंधिका बीके मुन्नी, यूरोप एवं मिडिलइस्ट की निदेशिका बीके जयंती, गॉडलीवुड स्टूडियो के कार्यकारी निदेशक बीके हरिलाल ने स्टूडियो के सभी विभागों के प्रमुख की उपस्थिति में रिबन काटकर तथा अनावरण कर किया। गॉडलीवुड स्टूडियो की इस नई पहल के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों से लेकर बॉलीवुड सिंगर्स ने भी संदेश के ज़रिए ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस चैनल के माध्यम से ब्रह्माकुमारीज़ के गीतों के साथ ही हर राज्य के विभिन्न लोकगीत जैसे बंगाल का रवींद्र संगीत, भारत का शास्त्रीय संगीत, मराठी का भावगीत, पंजाब के लोकगीत और कव्वाली व सूफी संगीत को भी प्रसारित किया जाएगा इसमें विभिन्न कलाकारों के साथ बातचीत व गीतों के लाइव कंसर्ट के कार्यक्रम जैसे गॉडलीवुड अनप्लग्ड, गॉडलीवुड ओरिजनल्स, डिवाइन हार्मनी आदि कार्यक्रम भी प्रसारित किए जाएंगे लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए इन सभी गीतों को यूट्यूब के अलावा अमैज़ॉन म्यूज़िक, जियो सावन, आईट्यून्स, ज़ी म्यूज़िक, स्पॉटिफाई, हंगामा व गाना आदि म्यूज़िक एप्स में भी सुना जा सकता है। इस संगीत चैनल की ओपनिंग सेरेमनी के अंत में पीस न्यूज़ विभाग के प्रमुख बीके कोमल ने सभी का आभार माना आपको बता दें कि इस समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा गया था।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *