A two-day conference for traders were organized at the Gurugram, Om Shanti Retreat Center, deep contemplation and churning on the subject of the ‘Spiritual Wisdom for Change Times’.

अगर हम लोभ के वशीभूत होकर धन कमायेंगे तो जरूरी नहीं की हमारे जीवन में खुशियां आयेंगी लेकिन लाभ दुआअें कमाने के लिए व्यापार करेंगे तो निश्चित ही हमारे जीवन में खुशियां आनी ही हैं।

लेकिन आज समाज में इस प्रकार के सिद्धातों को मानने वालो की संख्या बहुत ही कम है, तो इन्हीं सिद्धातों की पुर्नस्थापना के लिए गुरूग्राम के ओम् शांति रिट्रीट सेंटर में व्यपार उद्योग जगत के लोगों के लिए दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा सरकार के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु समेत व्यापार जगत की कई प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए और स्प्रीचुअल विजडम फॉर चेंजिंग टाइम्स विषय पर गहन चिंतन मंथन हुआ।

सम्मेलन में उपस्थित 1500 लोगों ने योग के प्रैक्टिल अभ्यास द्वारा गहन शांति की अनुभूति की और नियमित रूप से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा ली।

अंत में प्रभाग के वरिष्ठ सदस्यों ने भी अपने विचारों द्वारा सभी का मार्गदर्शन किया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *