A get together for scientists in ORC Gurugram

गुरूग्राम के ओम् शांति रिट्रीट सेंटर में वैज्ञानिक और शोधकर्ताओं के लिए वंर्डस ऑफ साइलेंस विषय पर एक दिवसीय स्नेह मिलन का अयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रो से जुड़े सैकड़ों वैज्ञानिकों शोधकर्ताओं ने भाग लिया इन प्रतिभागियों को संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, ओआरसी की निदेशिका बीके आशा, जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बीके शिवानी ने संबोधित किया।

सम्मेलन में संस्थान के सदस्यों ने सभी वैज्ञानिक और शोधकर्ताओं को साइलेंस का महत्व बताते हुए कहा कि किसी भी नये अवीष्कार के लिए पहले साइलेंस में जाना पड़ता हैं, क्योंकि साइलेंस में जाने पर मन एकाग्रचित हो जाता है और नयेनये आइडिया आते हैं.

अंत में सभी प्रतिभागियों ने कार्यशाला के दौरान हुए अपने अनुभवों को साझा किया।

वहीं हरियाणा सरकार के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनकर ने ओआरसी का अवलोकन किया, इस दौरान उन्होंने बीके आशा और बीके शिवानी से मुलाकात कर ईश्वरीय चर्चा की, अंत में उन्होंने संस्थान द्वारा की जा रही सेवाओं की भी सराहना की।

करीब एक घंटे तक चली मुलाकात में संस्थान के सदस्यों ने उन्हें जानकारी दी कि प्रभागो के माध्यम से यह संस्थान विभिन्न क्षेत्रों से जुडें लोगो की किस प्रकार सेवाअें कर रहे हैं।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *