ब्रह्माकुमारीज़ अटलादरा सेवाकेंद्र वडोदरा में आदरणीय राजयोगी ब्रह्माकुमार डॉ सूर्य भाई जी द्वारा 20 अप्रैल एवं 21 अप्रैल सुबह के सत्र में गहन अनुभूति राजयोग भट्टी कराई गई। जिसमें भाई जी के द्वारा ज्ञान के गहन चिंतन, विभिन्न स्वमानों के अभ्यास एवं कॉमेंट्री के माध्यम से राजयोग की गहरी अनुभूतियां कराई गई। इसके साथ-साथ सेवा केंद्र में बनने वाले शिव भोलानाथ के नए भंडारे के स्थान पर भाई जी के साथ मिलकर भाई बहनों ने शिव बाबा को भोग लगाने के लिए हलवा बनाया जिसका बाप दादा को भोग लगाया गया और सभी ने बड़े स्नेहपूर्वक भोग स्वीकार किया।
इसके उपरांत 21 अप्रैल शाम को संकल्प शक्ति एवं दुआओं के चमत्कार विषय पर आनंद पार्टी प्लॉट अटलादरा में सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सकारात्मक विचारों की शक्ति एवं चिंतन के द्वारा अपने व्यक्तिगत,पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन को हम कैसे को मधुर बना सकते हैं,इन विषयों पर सूर्य भाई जी एवं बीके गीता बहन जी द्वारा गहरे व महत्वपूर्ण सिद्धांत समझाए गए। संस्था के प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय वक्ता सूर्य भाई जी ने अपने वक्तव्य में बताया कि हमारे मन में अद्भूत आध्यात्मिक शक्तियां निहित हैं जो संकल्पों के माध्यम से काम करती हैं इसीलिए हमें दिन की शुरुआत के साथ ही अपने और दूसरों के प्रति शुभ एवं शक्तिशाली संकल्प मन में स्वीकार कर लेने चाहिए। फिर उन्हें समय-समय पर दोहराते रहना है जिससे वह संकल्प हमारी स्मृति का हिस्सा बन जाएं। ऐसा करने से हमारा मन बहुत शक्तिशाली बन जाएगा। अपने संकल्पों के द्वारा हमें आंतरिक भावनाओं के साथ खुद को और सभी को दुआएं देनी हैं जीवन के कटु अनुभवों के लिए दूसरों को क्षमा कर देना है और उनसे क्षमा मांग लेनी है ऐसा करने से मन नकारात्मकता से मुक्त हो जाएगा, और दुआओं का बहुत श्रेष्ठ प्रभाव पड़ता है। तब हमारे पॉजिटिव संकल्प एवं दुआएं जीवन में श्रेष्ठ परिवर्तन ले आती हैं। शक्तिशाली मन से चमत्कारिक परिणाम निकलते हैं।