मेरा भारत स्वच्छ भारत

नारी शक्ति संगठन के द्वारा महाराज सागर तालाब की जलकुंभी हटाने का कार्य चलाया जा रहा है जिसमें ब्रम्हाकुमारी विद्यालय के भाई बहनों द्वारा *आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर वार्षिक अभियान* के अंतर्गत महाराज सागर तालाब की जलकुंभी हटाने में निरंतर सहयोग दिया जा रहा है।
इस स्वच्छता अभियान का सर्वेक्षण करते हुए स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर नंदिता पाठक एवं डॉक्टर भारत पाठक राष्ट्रीय संयोजक नमामि गंगे मिशन पन्ना पधारे जिन्होंने महाराज सागर तालाब की हो रही सफाई का निरीक्षण किया एवं सराहना की।