दिनांक 28 अप्रैल 2022 केकड़ी (अजमेर राज.)सेवा केंद्र संचालिका स्व. ब्रह्माकुमारी सुषमा दीदी की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय केकडी सेवा केंद्र एवं समाज सेवा प्रभाग द्वारा मानवता के संरक्षण समाजसेवी कार्यक्रम एवँ सम्मान समारोह महोत्सव का आयोजन तुलसी मैरिज गार्डन रिसोर्ट में किया गया। जिसमें उन सभी समाजसेवियों को समाज सेवा के साथ-साथ आध्यात्मिकता को भी जीवन में शामिल करने का संदेश दिया गया। श्रेष्ठ कर्म के साथ-साथ श्रेष्ठ भावनाओं का भी बहुत महत्व है इस पर भी प्रकाश डाला गया। दीप प्रज्वलन कर एवं एवं दिप से दिप जलाकर सामाजिक सद्भावना का संदेश दीया।