पृथ्वी दिवस समारोह

चंडीगढ़ 23 अप्रैल: आज सेंट स्टीफन स्कूल 45A से कक्षा नवमीं व दसवीं के बच्चे अधयापिका श्रीमती मोनिका गुप्ता के साथ सेक्टर 46बी के ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने ज्ञान की चर्चा कर अर्थ डे के अवसर पर केंद्र में तथा आसपास पौधे लगाकर धरती को हरा भरा रखने का संकल्प लिया। सेवा केंद्र प्रभारी बी के पूनम ने राजयोग के प्रयोग की विधि बताकर उन्हें प्रैक्टिकल अनुभव करवाया व जीवन मे राजयोग को पूर्ण रूप से सीखने के लिए उनके नजदीकी ब्रह्माकुमारिज सेवा केंद्र पर परिवार सहित आने का निमंत्रण दिया। बच्चों ने अर्थ डे के लिए बनाये गए पोस्टर भी केंद्र प्रभारी के साथ सांझा किये।