निरंतर मेहनत, प्रशिक्षक व व्यवस्था में आस्था से ही खिलाड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं, जो खिलाड़ी अपने नैतिक मूल्यों के प्रति सजग है वह निरंतर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता है और ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा दिए जाने वाले राजयोग प्रशिक्षण से खिलाड़ियों में मानसिक एकाग्रता व मूल्यों को धारण करने की शक्ति मिलती है। ये बात मोतीलाल नेहरू स्पोट्स स्कूल सोनीपत निदेशक कर्नल राज विश्नोई ने माउंट आबू के ज्ञान सरोवर में खेल प्रभाग द्वारा आयोजित सम्मेलन के दौरान कही।
खेलों में उत्तम प्रदर्शन करने के लिए राजयोग का चमत्कार विषय पर आयोजित 3 दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में हैदराबाद से आए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेक खिलाड़ी महेंद्र वैष्णव समेत अनेक वक्ताओं ने भी अपने वक्तव्य से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
खेल प्रभाग के अध्यक्ष बसवराज राजऋषि, राष्ट्रीय संयोजिका बीके शशि और मुख्यालय संयोजक बीके जगबीर समेत अनेक बीके सदस्यों ने भी खिलाड़ियों को अपने कलाकौशल में निखार लाने के लिए नियमित रूप से राजयोग करने की प्रेरणा दी।