ब्रह्माकुमारीज़ के बिज़नेस एण्ड इंडस्ट्री विंग द्वारा आयोजित दो दिसवीय इ सम्मेलन के तीसरे सत्र में केन्या के वरिष्ठ उद्योगप्रति निज़ार जुमा, सियाराम सिल्क मील्स लिमिटेड के सीएमडी रमेश पोद्दार और जयपुर सबज़ोन प्रभारी बीके सुषमा ने स्प्रिचुअलिटी इज़ अ बिज़नेस टूल, प्रॉस्परस फ्यूचर थ्रू एक्यूरेट डिसीज़न मेकिंग एन इक्सपीरियंस शेयरिंग और लीडिरशिप थ्रू सेल्फ अवेयरनेस जैसे अनेक विषयों पर अपने अनुभवयुक्त विचार सभी के समक्ष रखे। वहीं सम्मेलन के अंतिम सत्र में ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की मुख्य प्रशासिका और प्रभाग की अध्यक्षा राजयोगिनी दादी हृदयमोहिनी जी का सुंदर वीडियो संदेश भी सभी को दिखाया गया।