कोरोना के इस भयावय समय में आध्यात्मिकता की उर्जा को बढ़ाने के लिए चल रहे ऑनलाइन प्रशिक्षणों में अब चलते है, संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू जहां ज्ञानसरोवर कैंपस से जर्मनी में संस्थान की निदेशिका बीके सुदेश ने ‘व्हाट डस गॉड नीड़ टू अर्थ’ विषय के तहत संबोधित किया इस संबोधन में बीके सुदेश ने परमपिता परमात्मा कौन है, उनका कर्तव्य क्या है ऐसे कुछ गहन मुद्दों पर प्रकाश डाला।