यातायात एवं परिवहन प्रभाग के सम्मेलन.. भले ही लॉक डाउन में ट्रेन से लेकर हवाई जहाज के पहिये थम गये है लेकिन यातायात के नियमों को पालन कराने और जागृति के लिए आनलाईन की पटरियों पर यातायात एवं परिवहन प्रभाग का सम्मेलन पूरे देशभर में दौड़ा। जिसमें कई विशेषज्ञ शामिल हुए दरअसल ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय में ट्रांसपोर्ट और ट्रेवल विंग सम्मेलन होना था लेकिन लॉक डाउन के कारण सम्मेलन भौतिक रुप में निरस्त हो गया पर ऑनलाईन में यह सफल हो गया। 3 दिवसीय इस लाइव कॉन्फ्रेंस का मुख्य विषय रहा स्पीड सेफ्टी एण्ड स्प्रिचुअलिटी जिसके शुभारंभ पर न सिर्फ प्रभाग की अध्यक्षा बीके डॉ निर्मला ने संबोधित किया बल्कि देश के केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस सेमिनार को सफल होने की शुभकामनाएं दी।
इसके साथ ही नितिन गडकरी ने ये भी कहा कि आपका ये सेमिनार निश्चित रूप से लोगों को नई दिशा देगा और देश के विकास में एक महत्वपूर्ण प्रेरणा देने का कार्य करेगा। ऑनलाइन सम्मेलन के दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने विश्व की सबसे बड़ी समस्या कोरोना का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि हम सभी साथ में मिलकर कोरोना का निराकरण करेंगे और इसे जीतेंगे इसके अलावा इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में इमोशनल हीलिंग विषय पर और सेल्फ रियलाइज़ेशन विषय पर भी चर्चा हुई जिसमें वरिष्ठ मनोचिकित्सक बीके डॉ. गिरीश पटेल समेत अन्य वक्ताओं ने प्रकाश डाला।