ज्ञान सरोवर.. जहां संस्था के शिपिंग, एविएशन एवं टूरिज़्म विंग द्वारा स्वर्णिम भारत की पुनर्स्थापना के लिए मूल्य विषय पर अखिल भारतीय सम्मेलन का आगाज़ हुआ, जिसमें प्रमुख अतिथि एयर इंडिया की निदेशिका अमृता शरण, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के संयुक्त जी.एम- जी.पी. सिंह, दिल्ली पर्यटन विभाग रिसर्च स्कॉलर संजय कुमार, ज्ञान सरोवर की निदेशिका बीके डॉ. निर्मला, प्रभाग की अध्यक्षा बीके मीरा, राष्ट्रीय संयोजिका बीके कमलेश, मुख्यालय संयोजक बीके संतोष समेत अन्य कई विशिष्ट लोगों ने वर्तमान युवा पीढ़ी को मूल्यों की शिक्षा देने की ज़रुरत पर अपने विचार रखे।