माउण्ट आबू के ज्ञान सरोवर में युवाओं के लिए आयोजित सम्मेलन का विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के साथ समापन हो गया, समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए ग्वालियर आई.टी.एम यूनिवर्सिटी प्रो. सचिन शर्मा ने कहा कि स्वयं पर जीत पाने वाला ही सही अर्थ में बलवान है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश सागर में एम.वी.एन. यूनिवर्सिटी के प्रो. डॉ. राकेश सोनी, व्यापार एवं उद्योग प्रभाग की अध्यक्षा बीके योगिनी, युवा प्रभाग की उपाध्यक्षा बीके चन्द्रिका समेत प्रभाग के अन्य वरिष्ठ सदस्यों के युवाओं को अपना जीवन श्रेष्ठ बनाने के लिए शुभकामनाएं दी। सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आए युवाओं ने समाज को व्यसनों से मुक्त बनाने, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने, पथ भ्रमित हो रहे युवा पीढ़ी को सही दिशा दिखाने का संकल्प लिया। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट करने वाले युवाओं को प्रभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।