बुलेटिन की शुरआत मुख्यालय की खबर से है माउंट आबू के ज्ञान सरोवर में संस्थान के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा विशेष सिक्यूरिटी फोर्सेज के सीनियर अफसरों के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज़ हुआ, जिसका विषय रहा स्व सशक्तिकरण। इस अवसर पर आए मुख्य अतिथियों में दिल्ली के पुलिस महानिदेशक अजय कश्यप, आंतरिक सुरक्षा अकादमी निदेशक के.एस. भंडारी, रेलवे सुरक्षा बल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल, प्रभाग अध्यक्ष अशोक गाबा, उपाध्यक्षा बीके. शुक्ला समेत विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ जिसके पश्चात सिक्यूरिटी फोर्सेज के वरिष्ठ महानुभावों ने अपने विचार व्यक्त किये।
इस मौके पर लंदन से संस्था की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी एवं मुख्यालय से संस्था के महासचिव बीके निर्वैर द्वारा भेजा गया शुभकामना संदेश विडियो के ज़रिए सभी को सुनाया गया।
सेमिनार में आगे प्रभाग के अध्यक्ष अशोक गाबा और उपाध्यक्षा बीके शुक्ला ने जीवनशैली में अध्यात्म के विभिन्न बिदुंओं पर प्रकाश डाला।