ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा आईटीबीपी के जवानों तथा अधिकारियों के लिए तनाव मुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ऑनलाईन कार्यक्रम में जबलपुन के कमांडेन्ट बहादुर सिंह, मोटीवेशनल स्पीकर प्रो इवी गिरीश, ब्रह्माकुमारीज बोरीवली सेवाकेन्द्र की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके नीरजा, पूर्व लेफिटनेंट कर्नल विकास चैहान तथा बीके कमला समेत कई लोगों ने सम्बोधित किया। आईटीवीपी के जवानों को तनावों से मुक्ति के लिए विशेषज्ञों ने राजयोग ध्यान और आध्यात्मिक उन्नति पर जोर दिया।
सरहद पर देश की रक्षा करने वाले सेना के जवानो में तनाव आम बात हो गयी है। इसलिए इन जवानों को तनावों से रक्षा के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा तनावमुक्ति कार्यक्रम में विशेषाज्ञों ने कहा कि अकेलापन और दिन रात की डयूटी पर उन्हें तनावों से बचाने के लिए राजयोग और अध्यात्म के विकास के लिए ध्यान आध्यात्मिक विकास की जरुरत है।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने कहा कि यदि जीवन में सुख, शांति और सफलता चाहिए तो उसके लिए आध्यात्मिक ज्ञान को जीवन का अंग बनाना चाहिए। इस दौरान कुछ पलों के लिए ध्यान सत्र का भी आयोजन किया गया।