ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय से संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा के पांचवे सत्र को समर्पित आनलाईन टॉक के दूसरे दिन की चर्चा का विषय ‘ईनर अवेयरनेस एंड कमिटमेंट फॉर रिस्टोरिंग नेचर’ रहा जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर यूके में ब्रह्माकुमारीज़ की प्रोग्राम डायरेक्टर बीके मौरीन, वेटिकन सिटि से ‘इकोलॉजी एंड क्रिएशन’ के कॉर्डीनेटर फादर जोशत्रोम इसाक कुरैथम, स्वीटज़रलैंड से डायवर्स अर्थ की डायरेक्टर एवं फाउन्डर लिज़ा ज़ोगिब रहें और इस पूरे प्रोग्राम का संचालन केन्या में सनेसा के प्रोग्राम मैनेजर डेविड एनगीनी मुनेइ