माउण्ट आबू के ज्ञान सरोवर में मीडिया, स्प्रिचुएलिटी एण्ड सोशल ट्रांसफोरमेशन थीम पर राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का शुभारम्भ हुआ, जिसमें देशभर से मीडिया जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियां विशेष रुप से भाग लेने पहुंची।
मीडिया, आध्यात्मिकता और सामाजिक रुपांतरण.. इस बार के मीडिया सम्मेलन के चर्चा का विषय है.. जिसके रिसेप्शन सेशन में मीडिया प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके आत्म प्रकाश, वडोदरा से आई प्रभाग की सब ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके डॉ. निरंजना, प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके सुशांत, मुख्यालय संयोजक बीके शांतनु, आर्टिस्ट तथा म्यूज़िशियन बीके डेविड, प्रभाग की संयोजिका बीके मंजू, कवि बीके विवेक ने आए हुए सभी महमानों को सम्मेलन की जानकारियां दी।
इस दौरान संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा मीडिया विंग की कॉफ्रेन्स में आए सभी अतिथियों का अभिन्नदन किया गया, वहीं उनके स्वागत में.. कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गई