मुख्यालय से है दरअसल नेशनल डॉक्टर्स डे पर पीस ऑफ माइंड चैनल तथा गॉडलीवुड स्टूडियो के संयुक्त तत्वाधान में ह्यूमन सर्विस टू मैनकाइंड विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन ऑनलाइन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, मेडिकल प्रभाग के अध्यक्ष डॉ. अशोक मेहता, टाटा मेमोरियल के निदेशक डॉ. राजन बाडवे, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जे ए जयलाल, ग्लोबल हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ प्रताप मिडढा समेत कई चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल हुए।
जब राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस की बात हो तो निश्चित तौर देश और दुनिया में तेजी से बढ़ रही नयी नयी बीमारियों के रोकथाम पर चर्चा की जायेगी। इसी कड़ी में यह सम्मेलन में कई मायनों में खरा उतरा और चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा कि वर्तमान करोना कॉल में चिकित्सकों ने मानवता की सेवा में अपने जान की बाजी लगाकर लाखों लोगों की जान बचायी। इसलिए ऐसी परिस्थितियों में सबको मदद करना चाहिए।
डीआरडीओ के पूर्व वैज्ञानिक वी सेल्वामूर्ति, मेडिकल प्रभाग के सचिव डॉ. बनारसी लाल, माउण्ट आबू की राजयोग शिक्षिक बीके बिन्नी ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव का जीवन अमूल्य है आज ज्यादा से ज्यादा बीमारियां मनोरोग से उत्पन्न होती है इसलिए इसे राजयोग ध्यान से दूर किया जा सकता है।
कार्यक्रम के अन्त में राजयोग की परिभाषा तथा उससे होने वाले फायदों के बारे में जानकारी देते हुए ध्यान योग कराया गया।