तमिल भाषी दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है जी हां पीस न्यूज़ हिन्दी, पीस न्यूज़ इंटरनेशनल समेत अब तमिल भाषा में भी पीस न्यूज़ बुलेटिन प्रसारित होगा ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के गॉडलीवुड स्टूडियो द्वारा ये बुलेटिन ओम् शान्ति चैनल पर प्रसारित किया जाएगा आप हर रविवार रात 9 बजके 10 मिनट पर इस बुलेटिन को हमारे यूट्यूब चैनल ओम् शान्ति पर देख पाएगें।