तनाव और भय में बीता वर्ष 2020 लेकिन बीते इस वर्ष ने हमारे लिए कई नई राहें भी खोली और बात करें ब्रह्माकुमारीज संस्थान की तो मुश्किल के इस दौर में मनुष्यों को आध्यात्मिक संबल और शक्ति देने का कार्य बाखूबी किया और इसका गवाह बनें पीस आफ माइन्ड चौनल और प्रोडक्शन हाउस गॉडलीवुड स्टूडीयो द्वारा तैयार किये गये नये नये प्रोग्राम्स जो लोगों के लिए विपदा के दौर में खुद को संभालने, खुश रहने, नई मानसिकता द्वारा नये अवसर तलाशने का जरिया बना
गॉडलीवुड स्टूडियों यह विश्वास दिलाता है कि लोगों के जीवन में आध्यात्मिकता द्वारा खुशियां भरने के इस अनुपम कार्य में नये नये कीर्तिमान स्थापित करते रहेंगे।