माउण्ट आबू स्थित ब्रह्माकुमारीज के ग्लोबल हॉस्पिटल से जुड़ी है हालहीं में हॉस्पिटल का कुछ स्टाफ कोरोना पाजिटिव पाया गया था जिसके चलते कुछ समय के लिए हॉस्पिटल को बंद कर चिकित्सकों, नर्सों एवं मरीजों की निरंतर देखभाल की गई और संक्रमण को फैलने से रोकने का प्रयास किया गया।
कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में पूरा विश्व इस विकट संकट से गुजर रहा है ऐसे में अस्पतालों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य अत्यधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है इसी क्रम में ग्लोबल हॉस्पिटल में इस महामारी के शुरु होते ही कोरोना से मरीजों एवं स्टाफ के बचाव के सारे प्रबंध किए गए थे, लेकिन अगस्त मास के शुरुआत में हॉस्पिटल के कुछ स्टाफ पाजिटिव आने पर हॉस्पिटल की सेवाएं कुछ समय के लिए बंद कर दी गई थी। बरहाल खुशी की बात ये है कि सभी संक्रमित स्टाफ पूर्ण रुप से स्वस्थ है और अपनी क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर चुका है और वर्तमान में ग्लोबल हॉस्पिटल पूरी तरह से कोरोना मुक्त है। आपको बता दें ग्लोबल हॉस्पिटल की सेवाएं फिर से शुरु की जा चुकी है जिसके चलते माउण्ट आबू समेत आबूरोड तथा अन्य सभी क्षेत्रों के लोग हॉस्पिटल में जाकर पुनः चिकित्सा लाभ ले सकते है।