National

राखी पर्व के उमंग उत्साह के साथ-साथ देश विदेश में बीके सदस्यों द्वारा स्वतंत्रता का जश्न भी मनाया गया एक ओर यूपी के आगरा स्थित आर्ट गैलरी म्यूजियम में सभी को पुराने संस्कारो पर विजय प्राप्त करने का सन्देश दिया गया तो वहीं दूसरी ओर बंगलुरु के बसवानागुड़ी में स्थानीय सेवाकेंद्र पर बीके सदस्यों ने तिरंगे को सलामी दी ऐसा ही नजारा था विदेश में इंडोनेशिया देनपसार के इंडियन कांसुलेट का.. जहां कंसुल जनरल आर.ओ सुनील बाबू, इंडोनेशिया में संस्था की नेशनल कॉर्डिनेटर बीके जानकी और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में भारत देश का 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।