
फिल्म जगत की हस्तियों में फिल्म निर्देशक अमोल गुप्ते, फिल्म निर्माता सुभाष घई, टी.वी. अभिनेत्री सम्पदा वजे एवं पार्श्वगायक सुरेश वाडेकर को भी पर्व का आध्यात्मिक महत्व बताया गया।
इसी तरह मीडिया जगत की भी कई बड़ी हस्तियों को बीके अदिति ने उनके कार्यस्थान पर जाकर राखी बांधी एवं ईश्वरीय संदेश दिया। इनमें सुदर्शन टी.वी. चैनल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुरेश चव्हाणके, साधना टी.वी. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राकेश गुप्ता, सुर्या टी.वी. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बी.पी. अग्रवाल, कात्यायनी टी.वी के सी.ई.ओ रोहित श्रीवास्तव, एम.एच.-1 म्यूज़िक चैनल, एम.एच.-1 न्यूज़ तथा श्रद्धा चैनल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महेन्द्र बाटला, सी.एम.एच ग्लोबल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं निदेशक आर.सी रैना, आगे.. आजतक चैनल के मैनेजिंग एडिटर सुप्रिया प्रसाद, सीनियर एंकर सईद अंसारी, न्यूज़ नेशन के प्रसिद्ध पत्रकार और सीनियर एंकर दीपक चौरसिया, इंडिया न्यूज़ चैनल के मैनेजिंग एडिटर सरवेश तिवारी समेत प्रसिद्ध ज्योतिषी के.एन. राव से मुलाकात का नज़ारा है ये, जहां अन्य कई वरिष्ठ पत्रकार भी तस्वीरों में मौजूद है। इसी क्रम में जेगसन आउटडोर पब्लिसिटी के निदेशक सुरेन्द्र सिंह ढींगरा, वरिष्ठ पत्रकार एन.के. सिंह तथा बोलीवुड म्यूज़िक कम्पोज़र सतीश तिवारी को भी राखी बांधी गई। वहीं दूसरी ओर.. टी- सीरीज़ ग्रुप के लिए उनके स्टूडियो में आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके पश्चात् टी-सीरीज़ की डायरेक्टर सुदेश दुआ, फिल्म अभिनेत्री एवं निर्देशिका दिव्या कुमार घोसला समेत अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को ईश्वरीय संदेश देते हुए रक्षा का सूत्र बांधा गया।