अगस्त यानि इंडिपेंडेंस डे के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ के धमतरी सेवाकेंद्र द्वारा राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया गया सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरिता ने अपने उद्बोधन में तिरंगे के तीन रंग क्या संदेश देते हैं तथा सही अर्थों में स्वतंत्रता क्या है इस पर अपने विचार रखे वहीं राजस्थान के भरतपुर में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कविता के निर्देशन में 74थ इंडिपेंडेंस डे मनाया गया जिसमें सैनी समाज एवं राजयोग शिक्षिका बीके प्रवीणा, बीके कनक समेत अन्य सदस्सों ने काम, क्रोध, ईर्ष्या, द्वेष जैसे विकारों से मुक्त बनने का आहवान किया। आगे ये तस्वीरें नई दिल्ली के इंद्रपुरी, यूपी के फिरोज़ाबाद और बैंगलुरू के इसरो लेआउट सेवाकेंद्र की है जहां अतिथियों और बीके सदस्यों ने ध्वज फहराया और देश को बुराईयों से मुक्त करने का आहवान किया।
इसके साथ ही हरियाणा के कादमा, पंजाब के पठानकोट, कानपुर के रूरा और कर्नाटक के चित्रदुर्ग में भी 15 अगस्त को देश के प्रति श्रद्धा, प्रेम और उत्साह देखने को मिला जहां बीके सदस्यों ने राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद मन को बुराईयों व विषय विकारों से जल्द ही मुक्त बनाने का आहवान किया।