छतरपुर। लीनेस क्लब द्वारा चार्टर डे के अवसर पर छतरपुर स्थित होटल जटाशंकर पैलेस में आयोजन किया गया इस अवसर पर विशेष रूप से ब्रह्माकुमारी रमा बहन को आमंत्रित किया गया इस मौके पर ब्रह्माकुमारी रमा बहन ने खुशनुमा जीवन जीने की सहज तरीके बताएं एवं जीवन में राजयोग ध्यान का महत्व समझाया। इस विशेष मौके पर लीनेस अध्यक्ष नीलम रावत, लीनेस सचिव दीपा सिंह, लीनेस कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल एवं लीनेस क्लब के मेंबर उपस्थित रहे। अंत में इस विशेष मौके पर लीनेस क्लब द्वारा सभी ने ब्रह्माकुमारी रमा बहन का फूल एवं शाॅल से सम्मान किया गया।