मधुरता, सहनशीलता एवं संतुष्टता मानव जीवन के मूल्य हैं और इन्हीं की कमी के कारण आज जीवन में दुख व अशांति है। यदि एक बार फिर जीवन को मूल्यों से भर दे तो पुनः यह संसार सुखमय संसार बन सकता है। ऐसा ही एक प्रयास महाराष्ट्र में जलगॉव के आईटीआई महाविद्यालय में किया गया, जहां राजयोग शिक्षिका बीके दीपा ने विद्यार्थियों को मूल्यनिष्ठ जीवन का पाठ पढ़ाकर उन्हें श्रेष्ठ व्यक्तित्व बनाने के लिए प्रेरणा दी।
तीन दिन तक चले इस प्रोग्राम में राजयोग शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसका लाभ मुख्य अध्यापक नितिन एवं पुरूषोत्तम चैधरी सहित कई विद्यार्थियों ने लिया।