डिब्रूगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय डिब्रूगढ़ शाखा द्वारा मीडिया कर्मियों के लिए समाधान परक पत्रकारिता विषय पर सम्मेलन रखा गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथी रुप में पूर्वटन असम साहित्य सभा के अध्यक्ष डा० नगेन सइकियाजी ने कहा समाज में शान्ति स्थापना के लिये आत्मबोध का होना अति आवश्यक है। आत्म-परमात्म बोध से ही विश्व में प्रेम, शान्ति, एकता स्थापित हो सकती है। इसअवसरर पर ब्रह्माकुमारी संस्था के राष्ट्रीय संयोगक तथा प्रवक्ता राजयोगी भ्राता बी०के० सुशांतजी ने कहा मीडिया एक मिशन है परंतु आज यह एक प्रोफेशन बन कर रह गया है। मीडिया समाज का आईना है, उसे तो समाज हित में कदम उठाने चाहिए। सकारात्मक समाचरों की जगह नकारात्मक समाचारों के प्रचार प्रसारण की अधिकता से समाज में भी नकारात्मकता ही फैलेगी। जिसके कारण ही आज समाज में दु:ख, अशांति, भ्रष्टाचार, भय, हिंसा बढ़ते ही जा रही है l मीडिया को इस विषय पर अच्छी तरह सोच-समझ कर संसार परिवर्तन की दिशा में कुछ ठोष कदम उठाने चाहिए। समाधान नहीं तो कम से कम सुझाव तो दिया ही जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र की मुख्य संचालिका बी०के० विनीता दीदी ने उपस्थित सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज में मिडिया कर्मियों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है समाज को सुधारने के लिए। उड़ीसा कटक से आए डा० बी०के० भाई नथमलजी ने कहा मिडिया की कलम और कैमरे में बहुत ताकत है। इसका इस्तेमाल भी इसलिए सकारात्मक तरीके से ही होना चाहिए। सूचना प्रसारण से पहले अच्छी तरह से सोच-विचारना चाहिए कि इससे समाज में क्या असर पड़ेगा।