Workshop on Moral Education in Kharagpur, West Bengal

वेस्टबंगाल में खड़गपुर के तालबगीचा हाई स्कूल में नैतिक शिक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने बच्चों का मार्गदर्शन किया व उन्हें नम्रता, सहनशीलता एवं मधुरता जैसे गुणों को धारण करने की शिक्षा दी, इस दौरान प्राचार्य सनतकुमार घोष, सहायक शिक्षक श्रीकांत मंडल एवं स्थानीय सेवाकेंद्र से बीके दीपक मुख्य रूप से मौजूद थे। इसके साथ ही उत्कल विद्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीके भगवान ने बच्चों को आंतरिक रूप से सशक्त बनने के साथ साथ संस्कारित बनने की अपील की व प्राचार्य रवींद्र कुमार बेहरा ने बीके भगवान का आभार माना।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *