अगली खबर ओड़िशा के भद्रक से है जहां पर नशा निवारण सप्ताह पालन अवसर पर जिला प्रशासन और ब्रह्माकुमारीज के भद्रक सेवाकेंद्र द्वारा जिला स्तरीय नशा निवारण कार्यक्रम का आयोजन शहीद स्मृति भवन में किया गया। इस मौके पर महिला एवं शिशु कल्याण मंत्री प्रफुल्ला सामल, समाज सुरक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव नितेन चंद्र योग, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पंडित दयानिधि दास, कलेक्टर ज्ञान दास, भुवनेश्वर सबजोन प्रभारी बीके लीना, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू समेत कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी की यही राय थी की ब्रह्माकुमारीज के सहयोग से सरकार राज्य से नशे को दूर करने में सफल होगी। वहीं बच्चों के लिए ड्रग अवेरनेस पर एक आर्ट कॉंपटीशन का आयोजन किया गया था जिसमें से विजयी छात्र को पुरूस्कार प्रदान किया गया। वहीं पद यात्रा का आयोजन किया गया जिसका महिला एवं शिशु कल्याण मंत्री प्रफुल्ला सामल ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।