ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की स्मर्ति में त्रिपुरा के अगरतला में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ यह संस्थान के खेल प्रभाग और स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा अयोजित था जिसमें प्रथम अर्जुन पुरूस्कार विजेता मंटू देबनाथ उपस्थित होकर टूर्नामेंट की शोभा बड़ायी।
बी.आर अंबेडकर विद्याभवन पार्क में आयोजित इस टूर्नामेंट में पीकॉक 1, पीकॉक 2 और होलीहांग 1, होलीहांग 2 नामक कुल चार टीमो ने हिस्सा लिया जिसमें कई बीके सदस्यों भी शामिल थे होलिहांग 1 टूर्नामेंट की विजयी टीम रही जिन्हें बीके कबिता ने शील्ड और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित इस प्रतियोगिता की शुरूआत में मंटू देबनाथ ने सभी खिलाड़ीयों से मुलाकात की तो बीके बहनों ने क्रिकेट खेलकर सभी खिलाड़ीयों का उत्साहवर्धन किया था।
वहीं उदयपुर में संस्थान के राजयोगी जगदीश चंद्र हसीजा की स्मृति में किरीट बिक्रम इंस्टीटियूट में फुटबाल प्रतियोगिया का भी आयोजन किया गया था जिसमें विश्वकल्याणकारी और डायमंड नामक दो टीमें थी इन टीमों में मुख्यता बीके सदस्य थे विश्वकल्याणकारी इस टूर्नामेंट में विजय रही जिन्हें बीके बहनों ने कप और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।