आसाम के तिनसुकिया से है जहां ब्रहमपुत्र पीस वैली रिट्रीट सेंटर का उद्घाटन तिनसुकिया सबज़ोन प्रभारी बीके सत्यवती, ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, शिवसागर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रजनी के हस्त कमलों से संपन्न हुआ
उद्घाटन समारोह के बाद ब्रह्मपुत्र पीस वैली रिट्रीट सेंटर में 26 कुमारियों का भव्य रूप से समर्पण समारोह आयोजित किया गया जिसकी शुरूआत केक कटिंग तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से की गई
इस खास कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत अहमदाबाद की अंबावाड़ी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शारदा ने सभी समर्पित होने वाली बीके बहनों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी और उनके द्वारा किए गए त्याग, तपस्या व ईश्वर के प्रति समर्पण भाव को देखकर बेइंतेहा खुशी ज़ाहिर की।