बिहार के भगवानपुर में नैतिक शिक्षा का महत्व विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने कहा कि आज के बच्चे कल का समाज हैं, यदि हमें कल के समाज को अच्छा बनाना है तो बच्चों को धैयता, सहनशीलता, सत्यता व ईमानदारी जैसे गुणों की शिक्षा देना आवश्यक है
स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा आर.पी.सी.जे. इंटर स्तरीय विद्यालय में आयोजित की गई इस कार्यशाला में प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार एवं शिक्षक धर्मवीर सिंह ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया और सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ज्योति ने मूल्यनिष्ठ जीवन बनाने के लिए आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग की शिक्षा लेने की सलाह दी, कार्यशाला में माउंट आबू से आये बीके वीरेंद्र भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
मुजफ्फरपुर के डी.ए.वी पब्लिक स्कूल और सेंट जोसफ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में भी कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें बीके भगवान ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया इस दौरान कार्यशाला का लाभ प्राचार्य एम.के. वर्मा और स्कूल स्टॉफ के टीचर्स ने भी लिया।