असम के शिव सागर जिले में संस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी ने वर्ल्ड पीस रिट्रीट सेंटर का शुभारंभ शिवध्वज फहराकर व रिबन काटकर किया
इस दौरान ग्लोबल पीस फेस्टीवल का भी आयोजन किया गया था जिसमें असम सरकार के उर्जा मंत्री तपन कुमार गोगोई, सेवानिवृत लेफ्टीनेंट जनरल पी.के. भरली, संस्थान के वैज्ञानिक एवं अभियंता प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके मोहन सिंघल, कटक सबज़ोन प्रभारी बीके कमलेश, अहमदाबाद के अंबावाडी सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके शारदा समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए थे।
फेस्टिवल का शुभारंभ दादी जी ने दीप जलाकर व केक काटकर किया तत्पश्चात् सभा में मौजूद हज़ारों लोगों पर अपने अर्शीवचनों की वर्षा की उर्जा मंत्री तपन गोगोई ने भी सभा को संबोधित करते हुए यह आशा जताई भविष्य में यह सेवाकेंद्र असम निवासीयों के लिए आध्यात्मिक उन्नति का स्थान बनेगा।