ओड़िशा के ब्रह्मपुर में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा वरिष्ठ नागरिक सप्ताह-2017 का जश्न मनाया गया जिसका शुभारंभ पूर्व मंत्री डॉ. प्रदीपा पानीग्राही, उप जिलाधाकारी एस.एस. स्वेन, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी बलराम सेट्टी, ए.एस.पी त्रिनाथ पटेल, प्रोफेसर डॉ. पी.सी साहू, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके माला, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके मंजू, ने किया।
घर व समाज के वरिष्ठ लोग अनुभव की खान हैं, यदि हम सदा के लिये दुख व परेशानी से मुक्त होना चाहते हैं तो हमें कोई भी कार्य करने के पहले अपने घर के वरिष्ठ सदस्यों से राय जरूर लेनी चाहिये, निश्चित ही उनके अनुभव हमें परिस्थितियों से निकलने के लिये संजीवनी बूटी का कार्य करेगें।