ओड़िशा के रायगढ़ा में ब्रहमाकुमारीज के महिला प्रभाग एवं स्थानीय सेवाकेंद्र के संयुक्त तत्वाधान में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और सशक्त बनाओं विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोकसभा सदस्य झिन्ना हिकाका, कलेक्टर गुहा पूनम तपस कुमार, विधायक लालबिहारी हिमरिका, माउंट आबू से मुख्य वक्ता के रूप में आई प्रभाग की मुख्यालय संयोजिका बीके डॉ. सविता एवं बीके रूपेश एवं सबजोन प्रभारी बीके नीलम समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
अशोक कल्याण मंडप में आयोजित इस कार्यक्रम में बीके डॉ. सविता ने समाज के नवनिर्माण में बेटियों के महत्व पर प्रकाश डाला और बेटियों को आध्यात्मिक ज्ञान व राजयोग द्वारा सशक्त बनने का आह्वान किया, साथ ही माउंट आबू से आए बीके रूपेश ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस आयोजन से पूर्व जनजाग्रति के लिए शहर में रैली का भी आयोजन किया गया था जिसमें बीके बहनों समेत संस्थान से जुड़े लोगों ने शामिल होकर बेटियों को शिक्षित व जागरूग करने का आह्वान किया।