मेरा भारत स्वर्णिम भारत अखिल भारतीय बस प्रदर्शनी अभियान के तहत संस्थान के युवा प्रभाग द्वारा पुरे देशभर में आध्यात्मिकता की अलख जगाने वाली पीस मैसेंजर बस 17 राज्यों का भामन कर बिहार के समस्तीपुर पहुंची जहाँ स्थानीय सेवाकेंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में अभियान में शामिल हुए बीके भाई बहनों का स्वागत सत्कार हुआ साथ ही सभी ने अपने अनुभव भी सांझा किये।
इस अभियान दल ने शहर के प्रमुख स्कूलों, कोचिंग संस्थानों में जाकर विद्यार्थियों को मन की एकाग्रता, सकारात्मक जीवनशैली, व्यसनमुक्त जीवन के बारे में जानकारी दी सभी ने इन सत्रों को खूब सराहा एवं स्वयं के भीतर परिवर्तन लाने का संकल्प लिया. विभिन्न स्थानों पर आयोजित इन कार्यक्रमों का हजारों युवाओं ने लाभ लिया आगे जिला कारागार व जिला प्रतिष्ठित व्यवसायी केन्द्रों पर भी कार्यक्रम हुआ जहाँ सुन्दर नाटक प्रस्तुति से व्यसन मुक्ति का सन्देश दिया गया।