ओड़िशा के सालेपुर सेवाकेंद्र और ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल प्रभाग द्वारा भी वर्ल्ड नो टोबैको डे के उपलक्ष में कमीट टू क्वीट थीम के अन्तर्गत लव योर लाइफ एण्ड क्वीट टोबैको, बी अ विनर विषय पर खुलकर चर्चा करने के लिए एडिक्शन फ्री टॉक का आयोजन किया गया जिसमें कुछ विशिष्ट अतिथियों ने विषय पर अपने विचार रखे तो बीके सदस्यों ने बताया कि राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से व आध्यात्मिक ज्ञान तथा काउंसलिंग के माध्यम से कैसे लोगों को तनावमुक्त और व्यसनमुक्त बनाने का प्रयास लगातर संस्थान कर रहा है।