ब्रह्माकुमारीज में ओड़िशा के राउरकेला सेवाकेंद्र द्वारा पांचवा पौधारोपण कार्यक्रम ओड़िशा वन महोत्सव के उपलक्ष्य में ग्रीन द अर्थ एण्ड क्लीन द माइंड अभियान के अन्तर्गत किया गया जिसमें कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन किया गया इस दौरान ग्रामीणों को यह संदेश दिया गया कि पर्यावरण संरक्षण का मुख्य आधार पौधारोपण ही है, और यह तभी संभव है जब लोगों के मन में प्रकृति के प्रति असीम प्यार की शुद्ध भावना हो।
लगभग 600 पौधे लगाने के साथ ही होमियापैथिक कॉलेज एवं मेडिकल अस्पताल के चार चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों को कोविड 19 से बचाव के सहज उपायों की जानकारी दी तथा 600 ग्रामीणों को निःशुल्क दवाईयां बांटी ताकि उनका इम्यून सिस्टम मज़बूत रहे। इस पूरे कार्यक्रम में बीके राजीव, बीके जयश्री समेत अनेक सदस्यों का मुख्य योगदान रहा।