ओड़िशा वन महोत्सव के उपलक्ष्य में राउरकेला सेवाकेंद्र द्वारा ग्रीन द अर्थ, क्लीन द माइंड अभियान के तहत कुकुड़ा गांव में वृक्षारोपण किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राउरकेला डीएफओ संजय स्वाईं, बिसरा रेंजर माणिकेश्वरी हांसदा, सरपंच प्रभारतनी केरकेटटा, पार्षद प्रमिला सुना, बीके ज्योति, बीके राजीव और बीके दिलीप ने पर्यावरण के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ सभी को एक एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया सरकार के जनहित में पारित सभी निर्देशों का पालन करते हुए अतिथियों व बीके सदस्यों ने आम, लीची, नींबू, अमरूद, काजू, समेत कई फलों के करीब 200 पौधे लगाए जिसके बाद बीके ज्योति ने अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट करते हुए आभार व्यक्त किया।