ओडिशा के राउरकेला सेवाकेंद्र द्वारा सर्विस टू ह्यूमैनिटी फाउंडेशन और दिशा फाउंडेशन इन अनाथाश्रमों में दैनिक जीवन के खाने पिने की जरूरतमंद सामान के साथ, कपडे, डॉक्टर की सलाह के साथ रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढाने के लिए निशुल्क होमियोपैथी दवाइयां वितरित की गई इस दौरान सामाजिक दुरी का पालन करते हुए सभी को कोरोना के प्रति जगरूक किया गया तो वही डॉ. सश्मिता ने बचाव के जरुरी एवं सहज बिन्दुओं पर सभी का ध्यान खिंचवाया।
आप देख रहे है कैसे दोनों फाउंडेशन्स के करीबन 80 बच्चों को बीके राजीव, बीके इतिश्री, बीके सीता और बीके विभूति ने सामग्री वितरित की एवं मार्गदर्शन दिया इस आयोजन में बीके उमेश, बीके सुजीत समेत अनेक बीके सदस्यों की सहभागिता रही कार्यक्रम में दिशा आश्रम के मुख्य संचालक श्रीकांत आचार्य भी उपस्थित रहे।