ओड़िशा के राउरकेला स्थित कोयलनगर सेवाकेंद्र द्वारा मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत एवं सेव द ह्यूमैनिटी बी क्लीन द माइंड एंड ग्रीन द अर्थ थीम के अंतर्गत नशा निवारण का कार्यक्रम झारखण्ड के सिमडेगा स्थित हुरदा हाई स्कूल में आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति की जानकारी प्रोजेक्टर शो के माध्यम से दी गयी जिसमे करीब 300 छात्रों और 12 शिक्षकों ने सक्रीय रूप से भाग लिया, इस कार्यक्रम को सफल करने में बीके राजीव, बीके सुजीत, बीके चितरंजन, बीके उमेश एवं बीके जयश्री का योगदान रहा।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण साहू और समाज सेवक राजेश बड़ाइक ने पूरा सहयोग दिया, इसके उपरांत करीब 60 फलदार वृक्षों जैसे निम्बू, सीताफल,आम, आदि को विद्यालय परिसर में लगाकर उन्हें बचाने एवं बच्चों में पर्यावरण को सुरक्षित करने की भावना को भी उजागर किया गया।