ओड़िशा वन महोत्सव के उपलक्ष्य में राउरकेला सेवाकेंद्र द्वारा ग्रीन द अर्थ और क्लीन द माइंड थीम के अन्तर्गत पौधारोपण कार्यक्रम झरियाबहाल बस्ती, आंगनवाड़ी सेंटर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें बीके राजीव, बीके धनंजय, बीके चितरंजन, बीके उर्वशी, बीके संजू और बीके उमेश समेत अनेक बीके सदस्यों द्वारा वृक्ष और नशामुक्त बनने के लिए होमियोपैथी दवाईयां निःशुल्क वितरित की गई।
इसी कड़ी में बालूघाट, बिसरा ब्लॉक के 3 स्थानों पर, ई ब्लॉक, जगन्नाथपल्ली बस्ती, लुहाकेरा में भी लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा नशामुक्त बनने के लिए निःशुल्क दवाईयां वितरित की और बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए आप देख रहे हैं अलग अलग-अलग स्थानों की तस्वीरें जिसमें बीके सदस्यों का यह प्रयास तस्वीरों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है आपको बता दें कि राउरकेला सेवाकेंद्र द्वारा अब तक सैकड़ों स्थानों पर पौधारोपण और निःशुल्क होमियोपैथिक दवाईयां वितरण कार्यक्रम किया जा चुका है।