ओड़िशा वन मोहत्सव के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज़ के राउरकेला सेवाकेन्द्र द्वारा मानवता बचाओ के लक्ष्य को लेकर ‘ग्रीन द् अर्थ एंड क्लीन द् माइंड‘ अभियान के अन्तर्गत कई स्थानों में वृक्षारोपण के कार्यक्रम अब भी जारी है।
इसी कड़ी में अम्बेडकर नगर के बसंती कॉलोनी स्थित आंगनवाडी, कोयलनगर सरकारी स्कूल, मधुसुदन पल्ली के काली मंदिर कॉम्प्लेक्स तथा शिव मंदिर कॉम्प्लेक्स, नेताजी नगर में वृक्षारोपण के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, साथ-साथ रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने के लिए एवं नशामुक्ति के लिए लोगों को निःशुल्क होमियोपैथी की दवाईयां वितरित भी की गई, जहां कई स्थानीय रहवासियों ने नशामुक्त बनने का संकल्प भी लिया।