ओडिशा के रोउरकेला सेवाकेंद्र द्वारा अलग अलग स्थानों पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम की खबरे हम लगातार आपको दिखा रहे है इसी कड़ी में सेव ह्यूमैनिटी फॉर ग्रीन द अर्थ एंड क्लीन द माइंड थीम के तहत विविध गावों में जाकर वृक्षारोपण किया गया साथ ही रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढाने के लिए सभी गाव वासियों को होमियोपैथी दवाइयां वितरित की गई।
आप तस्वीरे देख रहे है अलग अलग स्थानों की जहां ग्रामवासियों में आवला, शरीफा, कटहल एवं अमरुद के पौधे बाटे गए तो वही नशामुक्ति के लिए दवाइयां बाटी गई आगे बीके सदस्यों द्वारा शारीरिक के साथ मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए राजयोग का अभ्यास करने की सलाह दी गई इस आयोजन में स्थानीय सेवाकेंद्र से बीके राजीव, बीके चितरंजन, बीके धनंजय समेत कई लोग शामिल थे।