ओड़िशा के राउरकेला सेवाकेंद्र के द्वारा ग्रीन द अर्थ और क्लीन द माइंड अभियान के तहत अब तक अनेक स्थानों पर पौधारोपण, निःशुल्क दवाईयां वितरण तथा आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा चुका है इसी कड़ी में आगे बढ़ें तो शक्तिनगर के गिरिजाटोली बस्ती, दालपोश गांव, विश्वकर्मा बस्ती और कल्याण बस्ती समेत अनेक स्थानों पर बीके जयश्री के नेतृत्व में राजयोग शिक्षिका बीके रंजू, बीके राजीव, बीके चितरंजन, बीके धनंजय, बीके उमेश, बीके गीता और बीके सुषमा समेत अनेक सदस्यों ने अपना मुख्य योगदान दिया और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे देने के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए व नशामुक्त बनने के लिए निःशुल्क होमियोपैथी दवाईयां भी वितरित की जिसके चलते सभी स्थानों के विशिष्ट लोगों ने इस नेक कार्य के लिए बीके सदस्यों का आभार माना।